मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि विश्वविद्यालय का किया लोकार्पण
1 min read
कृषि महाविद्यालय पहुच कर आजसीएम योगी ने लोकार्पण किया।लखीमपुर खीरी के गोला इलाके में कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में पहुचे थे सीएम, सीएम योगी ने सपा बसपा पर कसा तंज, कहा जी सपा और बसपा ने जड़ता पैदा की थी इस जड़ता को तोड़ने में हटाने में अथक परिश्रम करना पड़ रहा है , परिश्रम का परिणाम भी किसानों नौजवानों के सामने देखने को मिल रहा है , आज उसी का परिणाम है प्रदेश सरकार जो भर्ती करती है वह पूरी पारदर्शी से पाने का हक़दार बनता है, नौकरी जाती छेत्र के नाम पर नही है। सीएम ने किसानों को पराली को लेकर मंच से खूब समझाया। कराया संकल्प। पराली से नुकसानदायक है एक पूरा खेती के लिए पर्यावरण के लिए । मैं आप सब लोगो को बताना चाहता हु सीतापुर में बायो फियूल लगाया गया है। जल्द ही यहां भी लगाया जाएगा। पराली का बायो फियूल में प्रयोग में प्रयोग किया जाएगा। खेत के गड्ढे में उसको डाल दे जिससे वह अच्छी कम्पोस्ट बन जायेगा। खेत मे पराली में आग न लगाएं इससे धुंध उड़ कर जाता है । इससे स्मॉग होता है। इससे बहुत ही दिक्कतें होती है । इसमें आग न लगाएं। धरती माता की उर्वरता बढ़ाने में सहयोग करे इसमे आप संकल्प ले कि पराली न जलाये। आजादी के बाद 3 गांव में अब तक कोई सुविधाएं नहीं मिली थी. गांव को अब तक कोई सरकारी सुविधाएं न मिलने के चलते सीएम योगी ने कहा अभी तक कोई भी उन 3 गांव को सुविधाएं नहीं मिली है जल्द ही पूरा गांव को सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। साथ ही सीएम ने कहा कि गन्ना किसान को सीघ्र ही भुगतान करे यहां पर नौ चीनी मिल है छ ने पेमेंट कर दिया है लेकिन तीन मिलो ने किसानों का पेमेन्ट नही किया है ऐसी मिलो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
